
दुनिया में इंटरनेट का अविष्कार कब हुआ और किसने किया:- आज के युग इंटरनेट किसी भी परिचय का मोहताज नही है बच्चे,बूढ़े हो या नौजवान हर कोई इसे इस्तेमाल कर रहा है,एक तरह से देखा जाय तो यह हमारे और समाज के लिए एक जरुरत की चीज बन चुका है इसके बगैर हम एक पल भी जी नही सकते अगर कभी कभार इंटरनेट [Internet] बंद हो जाय तो ऐसा लगता है की हमारी जिंदगी [Daily life] जहा थी वही थम सी गई है और एक तऱह से यह सही भी है क्यों की आज कल के सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से ही तो हो रहे है,चाहे वो कोई भी विभाग हो जैसे बैंक,सरकारी कार्यालय,रेलवे,अस्पताल इत्यादी |
वैसे तो इन्टरनेट का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है लेकिन यह बहुत कम ही लोग जानते है की इसका निर्माण कब और किसने किया यह कहां से आय अगर आप भी नही जानते तो आइये आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानते है |
दुनिया में इंटरनेट का अविष्कार कब हुआ और किसने किया ? what year was the internet born.

आपको जानकारी के लिए बता दु की इंटरनेट का अविष्कार 1 जनवरी 1983 को हुआ इसका अविष्कार रॉबर्ट ई कान और विंट सर्फ [Robert E. Kahn & Vint Cerf] ने किया था इन्होने ARPANET टीसीपी / आईपी को अपनाया, और वहां से शोधकर्ताओं ने “नेटवर्क से नेटवर्क” को इकट्ठा करना शुरू किया जो कि आधुनिक इंटरनेट बन गया। ऑनलाइन विश्व ने 1990 में एक अधिक पहचानने योग्य रूप लिया, जब कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली ने वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया|
इंटरनेट की दुनिया का पहला सर्च इंजन कौन सा था ? web search engines other than google.

आज के आधुनिक युग में आप सभी इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते है और जब आप अपना Computer on करके उसमे इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले हम अपने कोई भी काम करने के लिए Google Search Engine खोलते है और सब यही जानते है की पहला सर्च Engine Google ही है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है की पहला सर्च Engine Google नही Archie है| इंटरनेट की दुनिया में सबसे पहले Search Engine आर्ची आया था पहली खोज इंजन का निर्माण आर्ची था, जिसे 1990 में मॉन्ट्रियल के मैकगिल विश्वविद्यालय [Mc Gill University in Montreal] में एक छात्र एलन एम्टेज [Alan Emtage] ने बनाया था।
लोगो की जानकारी के लिये यह पोस्ट अधिक से अधिक शेयर करें |