
वेब होस्टिंग क्या है? – What is web hosting and domain?
वेब होस्टिंग इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों को रखने के लिए सेवाएं प्रदान करता है, जिसके कारण दुनिया भर में इंटरनेट के माध्यम से एक व्यक्ति या संगठन लोगो की वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है। मेरा कहने का मतलब यह है, कि आपकी वेबसाइट की फाइलें, छवियां, वीडियो इत्यादि एक विशेष कंप्यूटर द्वारा संग्रहीत की जाती हैं, जिसे हम एक वेब सर्वर कहते हैं।
वह कंप्यूटर हर समय 24 × 7 internets से जुड़ा हुआ रहता है। वेब होस्टिंग सेवाएं Godaddy, Hostgator, Bluehost,HostingRaja इत्यादि जैसी कई कंपनियां Web Hosting प्रदान करती हैं, और उन्हें वेब होस्ट भी कहा जाता है। एक गणना के मुताबिक, हम यह भी कह सकते हैं, कि हम उन्हें अपनी वेबसाइट के डाटा को अन्य उच्च संचालित कंप्यूटरों (वेब सर्वर) में संग्रहीत रखने के लिए किराए पर लेते हैं।
आपको सरल भाषा में समझाऊ तो जैसे की किसी व्यक्ती को उसके नाम से पहचाना जाता है उसी प्रकार से किसी भी वेबसाइट को पहचानने के लिए एक Domain Name की जरुरत होती है | जिस प्रकार से आप बिना नाम के व्यक्ती को नहीं पहचान सकते उसी प्रकार से आप बिना Domain Name के किसी भी Website को नहीं पहचान सकते हो | और Domain Name में भी कई सारे प्रकार होते है |
Domain Name के दो प्रकार होते है |
- TLD का मतलब Top Level Domains.
- .com (commercial)
- .net (network
- .info (information)
- .biz (business)
- .org (organization)
- gov (government)
- .edu (education)
- .name (name)
Read Also- Google AdSense now understands in Telugu Language
- CCTLD का मतलब Country Code Top Level Domains.
- .in: India
- .us: United States
- .br: Brazil
- .cn: China
- .ch: Switzerland
- .ru: Russia
इन दोनों के बारें में आपको अपने Next Article में विस्तार पूर्वक बताऊंगा |
Read Also- Linux Web Hosting vs Windows Web Hosting
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधीत कोई सवाल या शंका है, तो मुझे Comment बॉक्स में लिखकर जरुर बताईये | और नए Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए Website के नीचे दिए गए लाल घंटे को दबाकर हमे Subscribe कीजिये |
Be the first to comment