
Google AdSense क्या है यह काम कैसे करता है:- Google AdSense को आज से 14 साल पहले दिनांक:-18 जून 2003 को Online Advertising के लिए शुरू किया गया था और इससे ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना गया है। और यह ब्लिकुल मुफ्त है इसे गूगल से Approval के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। तो आइये जान लेते है की यह काम कैसे करता है और इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया का सकता है। तो आईये थोड़ा बहुत AdSense के बारे में भी जान लेते है:-
1) Google AdSense बिल्कुल मुफ्त है। इसमें आप Ad Code अपने मर्जी से जनरेट कर सकते हो।
2) इसमें कुल मिलाकर 500 यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को जोड़ा जा सकता है। ( 500 का मतलब है, की दोनों मिलाकर न की अलग-अलग YouTube+Website)
3) एक व्यक्ति एक नाम से एक ही Google AdSense अकाउंट ले सकता है। अगर कभी भविष्य में उसका अकाऊंग बंद हो जाय तो वह व्यक्ति दुबारा AdSense के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है। ( इसलिए Google AdSense पर काम करने से पहले उसकी सभी Guideline को ध्यान पूर्वक पढ़कर अच्छे से समझ लीजिए)
4) AdSense द्वारा आने वाली Ad पर कभी गलती से भी क्लिक न करे अगर आप ऐसा करते है तो आपका अकाउंट Suspend कर दिया जाएगा। ( कुछ नए Blogger या Youtuber पैसा कमाने की लालच में अपने ही Google AdSense से आने वाली Ad पर बार-बार क्लिक करते है, इसलिए अगर आप भी ऐसा करते है तो जल्द ही आपका अकाउंट बंद हो जाएगा)
5) एडसेंस दो प्रकार का होता है|
Hosted
Non Hosted
अगर आपका अकाउंट सिर्फ Hosted है, तो उसमें आप यूट्यूब को लिंक कर सकते हो क्यों की Hosted Account में कोई भी वेबसाइट लिंक नहीं होती है। उसके लिए आपको उसी Hosted Account को Non Hosted में Convert करने के लिए अप्लाई करना होगा, कुछ दिन बाद जब आपका Google AdSense अकाउंट “Hosted Account से Non Hosted Approve” हो जाएगा उसके बाद आप अपना यूट्यूब चैनल और वेबसाइट दोनों एक ही AdSense में link कर सकते है। उसके लिए आपको अलग से Approval लेने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
यह भी पढ़े:- YouTube पर पैसा कमाने के लिए कुछ भी।
यह भी पढ़े:- ब्लॉगिंग हिन्दी vs इंग्लिश |
यह भी पढ़े:- WordPress.org vs WordPress.com इन दोनों में क्या Difference है?
यह भी पढ़े:- WordPress Nulled Theme Vs Premium Theme in Hindi.
यह भी पढ़े:- क्या आप गुगल के इन 5 Magic Trick को जानते हो ?
6) YouTube में तो नहीं लेकिन वेबसाइट में आप Text ad, infeed ad, banner ad और article ad code को Generate करके किसी भी मनमुताबिक Size, Colour, font, और design में लगा सकते हो जो की आपकी वेबसाइट से मेल खाती हो।
7) जिस दिन आपके अकाउंट में 100$ ( YouTube Earning + Website Earning) डॉलर जमा हो जाएंगे गूगल एडसेंस उस महीने की 22 तारीख को वह डॉलर आपके लिंक किए हुए बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा। ( ऐसा नहीं है की 22 को भेज दिया तो उसी दीं आ जाये पैसे आने में 2 से 3 दिन का वक्त लग जाता है इसलिए घबराये नहीं।)
अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है, अथवा आपकी कोई वेबसाइट है तो आप उसमे Google AdSense की Ad लगाकर Online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इस बारे में हम सबसे पहले यूट्यूब को ले लेते है ।
यूट्यूब/YouTube Channel:-
अगर आपका एक या एक से अधिक YouTube Channel है। तो आप अपने चैनल को AdSense से लिंक कर दीजिए उसके बाद आटोमेटिकली आपके YouTube Channel पर Monetisation शुरू होकर AdSense की एड दिखाई देने लगेगी एक वीडियो पर एक एड दिखाई जाएगी अगर आपका वीडियो 10 मिनट या उससे अधिक समय का है, तो उसमें आप अपने मन मुताबिक दो से तीन Ad तक लगा सकते हो [ क्लिक करके विडियो देखे ] इसमें दो प्रकार के Ad शो होते है, पहला Skippable Video Ads और दूसरा Non Skippable Video Ads उसमें से Skippable Video Ads अपने आप एक्टिव हो जाती है लेकिन वही Non Skippable Video Ads के लिए आपको AdSense को रिक्वेस्ट भेजनी पड़ती है। और 24 घंटे के भीतर जब आपकी रिक्वेस्ट Enable कर दी जाती है, Skippable Video Ads के मुकाबले Non Skippable Video Ads से आपकी Earning अधिक होती है।
आपकी वीडियो किस देश में अधिक देखी जाती है उसपर भी Earning Depend होती है। क्यों की हर देश में CPC- Cost Per Click अलग-अलग होता है। उसी हिसाब से आपकी Earning Generate होती है। YouTube में आप अपने मनमुताबिक जगह Ad नहीं लगा सकते है। जहां गूगल या यूट्यूब चाहेगा वहीं Ad दिखाई देगी।
यह भी पढ़े:- क्या आप बेरोजगार है? तो ऑनलाइन पैसा क्यों नहीं कमाते | Internet Business.
यह भी पढ़े:- ई-पेमेंट के फायदे और नुकसान|
वेबसाईट/Blogging:-
YouTube ke मुकाबले वेबसाइट की Earning अधिक होती है, वेबसाइट में हम अपने मनचाहे जगह पर AdSense की Ad लगा सकते है। उदाहरण:-Header, Footer, Sidebar, Starting Post, Middle post और Bottom इत्यादी| YouTube के मुकाबले वेबसाइट में CPC- Click Per Cost rate ज्यादा मिलता है, इसलिए कमाई भी ज्यादा होती है। क्यों की जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट करके AdSense की Ad पर क्लिक करेगा तो उससे आपके Earning होगी।
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
Be the first to comment