
ब्लॉगिंग क्या है? क्या इससे सच में Earning होती है:- जब आप अपना Knowledge Internet के माध्यम से दुनिया को शेयर करते हो उसे ही ब्लॉगिंग कहते है। और रही बात इससे कमाई की तो जी हां यह भी बिल्कुल सच है, की आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है और कुछ ब्लॉगर कर भी रहे है। दुनिया में कितने ब्लॉगर तो ऐसे है जिन्हें कोई काम या नौकरी न मिलने की वजह से बेकार थे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वो आज एक सफल ब्लॉगर है और उनके Income का जरिया भी Blogging ही है।
और अगर देखा जाए तो पहले के मुकाबले आजकल ब्लॉगिंग करना काफी हद तक सुविधाजनक हो गया है, पहले जहां लोगो को आर्टिकल लिखने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती थीं लेकिन अब उनकी जगह Smart Phone ने ले ली है। स्मार्ट फोन से कहीं भी कभी भी आप अपना Article लिख सकते हो मैं भी ऑफिस जाते समय ट्रेन में ही अपने स्मार्ट फोन से अपना आर्टिकल लिख लेता हूं और बाद में उस फ़ाइल को अपने कंप्यूटर में ट्रांसफर करके चेक करके पोस्ट कर देता हूं।
लेकिन ब्लॉगिंग [Blogging] करना इतना आसान भी नहीं है, लोगो को सिर्फ इसमें पैसा दिखता है लेकिन उस पैसे को कमाने के पीछे जो मेहनत है यह नहीं दिखती है, ब्लॉगिंग के शुरुआती समय में तो दिन रात एक कर देना पड़ता है। मैनें अपने Blogging के करियर में बहुत से ब्लॉगर को बीच में ही leave करते देखा है। और कुछ तो जल्दी में बढ़ा बनने की चाहत में दूसरे ब्लॉगर का लेख [Content] copy करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते है। लेकिन वो ये नहीं जानते की ऐसा करके उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा । और हाथ आएगी तो सिर्फ और सिर्फ निराशा तो प्लीज ऐसा मत कीजिए सिर्फ मेहनत कीजिए अपना दिमाग लगाइए आपका Passion जिस बारे में है उस बारे में लिखिए [write] एक दिन Success जरूर आपके कदम चूमेगी।
Blogging में शुरुआती समय ऐसा होता है की कुछ नए ब्लॉगर 6 महीने या एक साल में ही थक हारकर Blogging को छोड़ देते है। क्यों की उनको उससे किसी भी प्रकार की कोई Income नहीं होती है।
हर एक ब्लॉगर का शुरुआती दौर बड़ा ही संघर्ष पूर्ण होता है और उस वक्त उन्हें संयम से काम लेना पड़ता है क्यों की आप इस फिल्ड में बिल्कुल नए हो और आपको सिखाने वाला भी कोई नहीं मिलता इसलिए जो भी सीखना है आपको खुद से ही सीखना है या तो फिर आप इंटरनेट का भी सहारा ले सकते है सीखने के लिए।
शुरुआत में आपको Domain Name, Hosting, Theme, Plugin और Seo इत्यादि के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं रहती है और इसमें पैसे भी लगते है मतलब अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे है तो। नहीं तो इसलिए हर एक नया ब्लॉगर अपने शुरुआती दिनों में गूगल के Blogspot से ही अपने ब्लॉगिंग का सफर शुरू करता है और हो भी क्यों न यह बिल्कुल मुफ्त और सुरक्षीत भी है इसलिए। [लेकिन फ्री है इसलिए कभी भी बंद हो सकता है]
हां लेकिन एक बात और जब आपकी Website पर ट्रैफिक अच्छी आने लगे तब आप अपने वेबसाईट को Google Blogspot.com से WordPress पर ट्रांसफर कर लीजिए क्यों की ब्लॉग्स्पॉट पर मेहनत तो आपकी रहती हैं लेकिन उसका मालिक गूगल रहता है क्यों आपकी वेबसाईट को होस्टिंग गूगल ही मुहैय्या करता है, लेकिन वर्डप्रेस एक Open Source Software है और यह भी फ्री है लेकिन इसमें आपको वेबसाइट को खूबसूरत बनाने के लिए प्रीमियम थीम खरीदनी पड़ती है, आपका कंटेंट Save और आपकी साईट दुनिया को Live दिखे इसके लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग खरीदनी पड़ती है। और रही बात Plugin तो वह आपको wordpress.org पर से मुफ्त मिल जाएगी।
अगर आपको एक Successfull Blogger बनना है तो बड़े ही धैर्य से काम करना होगा बिना किसी पैसे की लालच में क्यों की जैसे-जैस आपका ब्लॉग पुराना होता जाएगा वैसे-वैसे वह गूगल सर्च इंजन में आता जाएगा ।
यह तो हो गई ब्लॉग संबंधीत बाते अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा की हमें ब्लॉग तो बना लिया अच्छे Article भी लिखे हमारी वेबसाईट पर अच्छा Traffic भी आ रहा है लेकिन हमें पैसे देगा कौन तो आपको बता दूं की वेबसाइट से पैसा कमाने के बहुत सारे सोर्स है और उसमें से सबसे पहला है| Google Adsense
अब आपके मन में दूसरा सवाल यह उठ रहा होगा की हमे Google Adsense पैसे कैसे और क्यों देगा। तो इसका जवाब यह है कि जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा तो जाहिर सी बात है की विजिटर भी आएंगे और विजिटर आपका आर्टिकल पढ़ेंगे तो उसपर Google Adsense के द्वारा दिखाई जाने वाली Advertisement पर क्लिक करेंगे। तो आपको उसी Advertise पर क्लिक करने के पैसे मिलेंगे।
अब आपके मन में तीसरा सवाल यह आएगा की गूगल एडसेंस की Advertisement हमारी वेबसाईट पर कैसे आएगी, तो उसके लिए आपको गूगल एडसेंस को अपने वेबसाइट पर Monetize ऑन करने लिए अप्लाई करना होगा। अब यह गूगल एडसेंस पर निर्भर है की वो आपके अर्जी को कब अप्रूवल देता है। क्यों की एडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करता है की कहीं उसमे कोई Copyright Content तो नहीं है। अंत में आपकी वेबसाईट को पूरी तरह से जांचने परखने के बाद अप्रूवल देगा, पहले तो यह प्रक्रिया जल्दी हो जाती कभी-कभी तो अप्लाई के दिन ही अप्रूवल मिल जाता था, लेकिन कुछ समय से वेबसाईट बनाने वाली की संख्या पहले के मुकाबले बहुत बढ़ गई है, इसलिए तीन दिन भी लग सकते है या महीना भी लग सकता है, यह कोई तय नहीं है की कब तक Approval मिलेगा, मेरी ही वेबसाईट को approval apply करने के दो महिने के बाद Approval मिला था।
अब ऐसा नहीं है की Approval मिलने के तुरंत बाद ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। उसमें भी समय लगता है। हाँ लेकिन यह तो तय है की पैसा तो मिलेगा ही और अगर एक बार आपकी Earning शुरू हो गई तब तो आपकी बल्ले बल्ले ।
तब उसके बाद आपको टेंशन लेनें की कोई जरूरत नहीं सिर्फ और सिर्फ आपको अपने वेबसाईट पर अच्छे-अच्छे कंटेंट पोस्ट करना है। और जब कभी उसपे काम करना बंद भी कर देंगे तब पर भी Earning शुरू रहेगी। देखा जाए तो यह एक प्रकार की रॉयल्टी है। हां लेकिन जैसा कि मैनें आपको इस पोस्ट के शुरुआत में ही बता दिया था की शुरुआत में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी अपनें ब्लॉग के लिए।
और अगर आपके Google AdSense application Google ने Reject कर दिया तो। इस बारें में आपको मैं अपने Next आर्टिकल में बताऊंगा की Income का दुसरा Source कौन सा है।
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
Be the first to comment