
सवाल: क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे पहली मोटर बाइक कब और किसने बनाई थी ?

जवाब: तो आपको बता दू की दुनिया की पहली बाइक सन 1885 में जर्मनी के आविष्कारक Gottlieb Daimler, Bad Cannstatt, और Wilhelm Maybach द्वारा जर्मनी में बनाया गयी थी जिसका नाम पेट्रोलियम इंधन वाला मोटरसाइकिल पेट्रोलियम रीटवगेन था।
इसे भी पढे:- क्या आप जानते है की दुनिया की पहली सेल्फी फोटो कब,कहां और किसके द्वारा निकाली गई थी ?
सवाल: क्या आप जानते है की दुनिया की पहली फिल्म का नाम क्या था और कब बनाई गई और यह कितने रील की थी ?
जवाब: दुनिया की पहली फीचर की लंबाई बहु-रील [multi-reel] थी और यह फिल्म सन 1906 में ऑस्ट्रेलियाई प्रोडक्शन में बनाई गयी थी जिसे “द स्टोरी ऑफ दी कैली गैंग” [The Story of the Kelly Gang] नाम दिया गया था।
सवाल: क्या आप जानते है की दुनिया का पहला विश्वविद्यालय का नाम क्या है और वह कहां पर स्थित है ?


जवाब: Karueein विश्वविद्यालय यह दुनिया में सबसे पुराना और मौजूदा, शैक्षणिक संस्थान है, जो कि फेज़ मोरक्को में 859 एडी [859 AD ] में स्थापित किया गया था। बोलोग्ना विश्वविद्यालय, इटली 1088 में स्थापित किया गया था और यह यूरोप में सबसे पुराना विश्वविद्यालय है।
इसे भी पढे:- मंगोलिया में मिला 8000 साल पुराना एक गांव.
सवाल: क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे पुरानी इमारत कौन सी है और वह कहां पर स्थित है ?

जवाब: दुनिया का सबसे पुराना ढांचा मेगालिथिक मंदिर, माल्टा है । जो की 3500 से 2500 ईसा पूर्व में माल्टा के मेगालिथिक मंदिर दुनिया में सबसे पुरानी संरचनाओं में से कुछ हैं। और जैसा कि उसके नाम से ही पता चलता है, की वे स्टोनहेज और मिस्र के पिरामिड से बने पुराने पत्थर के पुराने मंदिर हैं।
सवाल: क्या आप जानते है की दुनिया की पहली सेल्फी फोटो कब,कहां और किसके द्वारा निकाली गई थी ?

जवाब: दुनिया की सबसे पहली सेल्फी फोटो सन 1839 में निकाली गई थी जो की एक फोटो डेवलप करने वाले व्यक्ती द्वारा ली थी। जिनका नाम ‘Robert Cornelius‘ था जो फिडाडेल्फिया के रहने वाले थे। अब आप सोच रहे होंगे कि उस जमाने में इस व्यक्ती ने आखिर यह सेल्फी कैसे ली थी | तो हुआ कुछ ऐसा था कि इस सेल्फी को लेने के लिए उन्होंने कैमरे को आईने के सामने ऐसे पोजिशन में रखा कि उनकी तस्वीर कैमरे में दिखने देने लगे और इस तरह से दुनिया के पहली Selfie का जन्म सन 1839 में हुआ |
Be the first to comment