Top 2 Computer Screen Recorder Software:- अगर आप एक युट्युबर तो आपको आपको अपनी युट्युब की व्हिडियो बनाने के लिये एक Screen Recorder की भी आवश्यकता होगी तो मै आपको बाता दु की नीचे मै 3 सबसे बेहतर Screen Recorder के नाम दे रहा हूं,आप चाहे तो उसे खरीद भी सकते है या Trial Version भी उसकी Official website से Download करके इस्तेमाल कर सकते है एक बात और कोई भी अनाब शनाब Video देखकर आप उसे Crack करने की कोशिश मत करने लगना |
Camtasia Studio यह एक Video Editing Software है उसके साथ-साथ यह Computer Screen Recording की भी सुविधा प्रदान करता है और इसकी Screen Recording की Quality कमाल की है और अगर आप एक Youtuber तो आपके इससे अच्छा Software नही मिलेगा इसका interface इतना easy और Friendly है की आप इसे इस्तेमाल करने के बाद खुद ब खुद जान जाओगे ९०% से ९५% Youtuber इसी Software का इस्तेमाल करते है और मैं भी अपने Youtube के लिये Video Recording से लेकर एडिटिंग तक यही इस्तेमाल करता हूं |
यह Software मैने रु.2800 में खरीदा है और यह केवल एक Screen Recording Software है,और यह 40 FPS तक की Screen Recording Full HD 1920*1080P में कर सकता है |
और इसकी भी Video Capturing की Quality बहुत ही अच्छी है इसे मैं बीते एक साल से इस्तेमाल कर रहा हूं और एक बार इसका Licence Buy करने पर आपको Life Time तक इसपर update मिलेगी यह Camtasia Studio के मुकाबले काफी सस्ता है इस Software से आप Game,Video,या अपने Office से उपयोगी कोई भी Project Full HD में Record कर सकते है,और एक Professional Computer Screen Recording Software है |
www.canihelpyouonline.com Through this website we'll give you information on Income Tax, Youtube, Mobile, Software, Computer, Tax Deduction at Source and Affiliate Marketing and all new technology in Hindi.
Founder: Anilkumar R Yadav.
Be the first to comment