
State Bank of India के ग्राहक ध्यान दे| आपका Debit Card बंद हो सकता है?:– State Bank of India ने अपने ग्राहकों से यह कहा है, कि ग्राहक अपने Magstripe Debit Card को इलेक्ट्रॉनिक EMV चिप वाले डेबिट कार्ड से बदल लें| नहीं तो आप अपने एटीएम् से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाओगे|
अगर यदि आप भी State Bank of India का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी ही महत्वपूर्ण जानकारी है| State Bank of India ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी दी है, कि वे ग्राहक जिनके पास पुराने Magstripe Debit Card यानी मैग्नेटिक डेबिट कार्ड हैं| उन्हें जल्द अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाकर बदलवा लेना होगा|
State Bank of India ने अपने ग्राहकों से यह भी कहा है, कि ग्राहक अपने Magstripe Debit Card को इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम चिप वाले डेबिट कार्ड से जल्द ही बदल लें नहीं तो ग्राहक अपने एटीएम कार्ड से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर पाओगे | SBI ने इसके लिए इस साल 2018 तक की डेडलाइन दी है | एटीएम कार्ड को बदलवाने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा | यह बिल्कुल ही मुफ्त है|
क्या है? EMV Chip Debit card और इसका नाम EMV Chip Debit card कैसे रखा गया|
इस प्रकार के कार्ड को Technology Develop करने वाली Europay, Mastercard और VISA के नाम के पहले character को जोड़कर इस नयी Technlogy को EMV Chip card का नाम दिया गया है|
EMV Chip यह एटीएम card मे लगी होती है| यह एक खास Micro Processor Chip है, जो की आपके डाटा को संग्रहीत और सुरक्षित रखती है| यह Chip आपको पुराने Magstripe card मे नहीं दिखेगी जैसा की आप इस की फोटो मे EMV Chip Card को देख सकते हैं, जिसमे आगे की तरफ एक खास तरह की मोबाइल सिम जैसी छोटी सी चिप लगी हुई होती है |
अब आप जब कभी भी अपने State Bank of India से एटीएम Debit card लेने जाओगे | तो वो आपको यही नया वाला एटीएम card देंगी, क्यों की पुराने एटीएम कार्ड बनने कब से बंद हो चुके हैं| और यह पुराने Magstripe Card अभी भी जिन ग्राहंको के पास हैं, वे अब भी उनका इस्तेमाल कर रहे हैं|
यह भी पढ़े:- आयकर की धारा 80EE के तहत पहला घर खरीदना वालों के लिए रु.50,000 तक का अतिरिक्त लाभ|
यह भी पढ़े:- Disadvantages of filing late Income Tax Return AY: 2018-19
यह भी पढ़े:- How to file Refund Reissue Request in Income Tax in Hindi
यह भी पढ़े:- आयकर में कंडोनेशन अनुरोध कैसे फाईल करें|
यह भी पढ़े:- संयुक्त गृह मालिकों के लिए गृह कर्ज पर आयकर लाभ कैसे ले?
यह भी पढ़े:- वेतनभोगी करदाताओं को आई-टी विभाग की चेतावनी-यह 8 गलती करने पर माफ़ नही किया जाएगा|
यह भी पढ़े:- आयकर से संबंधीत कुछ सवाल जवाब वर्ष: 2018-19 भाग-1
यह भी पढ़े:- आयकर से संबंधीत कुछ सवाल जवाब वर्ष: 2018-19 भाग-2
यह भी पढ़े:- बचत क्या है? और Saving करने का सबसे सही तरीका क्या है? तो आईए जान लेते है|
यह भी पढ़े:- बकाया वेतन पर धारा 89 (1) के तहत राहत का दावा कैसे किया जाता है |
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
Be the first to comment