
आज आपको इस आर्टीकल के जरिए यह बताउंगा की गूगल Adsense Auto Ads क्या है? और इस्तेमाल कैसे करते है?
अगर आपके पास Google Adsense Account है, तो उसके Ads का इस्तेमाल आप अपनी Blogger या WordPress की वेबसाईट पर करते है अपनी Earning Increase करने के लिए तो अब आगे से आपके लिए एक अच्छी खबर है दिनांक:21/02/2018 से Google Adsense ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम Auto Ads है,यह Auto Ads का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाईट में करके अपनी Google Adsense की कमाई डबल कर सकते है|

इससे पहले क्या होता था की आप Google Adsense की Ads को Generate करके अपनी वेबसाईट में Apply करते थे उसके बाद ही आपको Google Adsense की Ads आपके वेबसाईट में Show होती थी,और कभी-कभी गलती से एक Page या Post पर Google Adsense के नियम से ज्यादा Ads लग जाती थी तो उससे आपका Google Adsense Account Disable कर दिया जाता था,लेकीन अब ऐसा नहीं होगा इस Auto Ads के लगाने से आपको कुछ भी नहीं करना है सिर्फ Auto Ads generate करके उसे अपने Blogger या WordPress की वेबसाईट पर लगा दे एक बार Auto Ads Code Apply करने के बाद Google Adsense की Ads आवश्यक जगहों पर आपकी वेबसाईट पर Automatic Show होने लगेगी|
Auto Ads html code कैसे लगाया जाता है?
यह Auto Ads html code लगाने की विधी निचे दी गयी है, इस html code अपने Blogger या WordPress की वेबसाईट के <head> टैग के बीच पेस्ट कर दिजिए। अगर तब पर भी न समझ आए तो इस लिंक पर क्लिक करके जान लीजिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है| Link:- Google Adsense Auto code implementation guide.

इसका लाभ उन लोगो को अधिक मिलेगा जो लोग एक या एक से अधिक Website एक ही Google Adsense Account से जोड़कर चलाते है |
इसके पहले आपके Google Adsense Account में यह 3 या 4 तरह की Ads Option की सुविधा थी उदा:- Text & display ads, In-feed ads, In-article ads, Match content Ads लेकिन अब से इसमें 2 Option और जोड़ दिए गए है | उदा:- Anchor ads, Vignette Ads
- सिर्फ आपको करना यह है की आप अपने Google Adsense Account से लॉग इन कर लीजिये |
- उसे बाद आपको Auto Ads का Option दिखेगा उस Option पर क्लिक कीजिए |
- जिस Formate का कोड आपको चाहिए उसे Choose करके कोड उसे Generate kijiye.
- उस कोड को अपने Blog या Website में Apply कर दीजिये |
- Auto Ads html code अप्लाई करने के 15 से 20 मिनट के भीतर आपके Auto Ads आपकी वेबसाईट पर दिखाई देने लगेंगे |
अगर इस कोड को आपकी वेबसाईट पर अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आ रही है,तो आप नीचे Comment बॉक्स में अपनी समस्या जरुर लिखिए | हमारी वेबसाईट के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान करने के लिए पुरी कोशिश की जायेगी |
Be the first to comment