
एक नए ब्लॉगर को अपनी Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
अगर आप एक नए ब्लॉगर है, और आप अपनी एक खुद की Website बनाने की सोच रहे है, तो आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना होगा। और अगर आप किसी से Motivate होकर अपना ब्लॉग Start कर तो दिया है, लेकिन आगे क्या करे यह आपको समझ नहीं आ रहा है ? तो दोस्तो सबसे पहली बात तो अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है, तो आप अपनी तुलना किसी दूसरों से करना छोड़ दीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो खुदा कसम आप कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन सकते हो। google blogger tools
क्यों की अगर आप अपनी तुलना दूसरों से करोगे तो आप दिन भर अपना काम छोड़कर दुसरो का ही सोचते रहोगे की फैलाना ब्लॉगर इतना कमाता है, लेकिन वह ब्लॉगर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत और त्याग किया है, यह ना तो कोई बताता है, और ना ही कोई जानता है। सब यही चाहते है, की आज Blogging शुरू करू और एक दो महीने बाद आपको पैसा बरसने लगेगा । अगर आप ऐसा सोच रहे है, तो आज ही क्या बल्कि अभी से ही Blogging करना बंद कर दीजिए।
यह सब तो हो गई Motivational बाते अब आओ जान लेते है, की हमे अपने Website बनाने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा और किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी |

1- Domain Name.
सबसे पहले आपको एक Domain Name खरीदना होगा अपने Website के लिए क्यों की अब आगे से आपकी Website उसी नाम से जानी जाएगी। अब आप Confuse है की Domain Name कहाँ से खरेदी तो मैंने नीचे कुछ अच्छी कंपनीयों के लिंक दिए है, आप वहाँ से अपने Website के लिए Domain Name खरीद सकते हो |
Domain Name Provider Company List.
- HostGator
- GoDaddy
- 1 & 1
- Host1Plus
- eUKhost
- Arvixe
- Bluehost
- iPage
- Fasthosts
- Hostinger
- GreenGeeks
- Justhost
- SiteGround
- InMotion Hosting
- HostFav
- DreamHost
- Interserver
- Namecheap
- Web Werks Data Centers
- Host Mayo
- Hostingraja
- Fast web host
2- Theme.
Domain Name के बाद अब बारी आती है, Theme की तो आप अपनी Website के लिए एक अच्छी सी Theme खरीद ले और थीम खरीदते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें की वह Theme Responsive है या नही क्यों की आजकल के ज्यादातर User Mobile के माध्यम से ही आते है।
अक्सर मैंने एक बात नोटिस की है की 100 में से 90 ब्लॉगर अपने शुरुवाती दिनों में YouTube पर Nulled Theme की video देखकर अपने Website में Nulled Theme और Plugin Install कर बैठते है । Nulled Theme install करने से आपकी वेबसाइट कभी भी Crash या Hack हो सकती है।
अगर आप Theme खरीदने की सोच रहे है, तो नीचे कई अच्छी Theme Provider Company का Link दे रहा हूँ, वहाँ से आप Buy कर सकते हो |
- MH MAGAZINE RESPONSIVE WORDPRESS THEME
- Hueman Pro
- Newspaper
- MagPlus
- www.themeforest.net
- Genesis Framework
3- Web Hosting.
अब Domain और Theme के बाद बारी आती हैं, Web Hosting की तो हर एक नए blogger की यही समस्या है। की कौन सी होस्टिंग ले, तो आपको बता दूं की शुरुवात में होस्टिंग कभी भी सस्ती वाली ले लीजिए और अगर हो सके तो उसकी Payment Yearly मत कीजिए Monthly कीजिए इससे होगा यह की अगर बाद में आपकी वेबसाइट पर अछा Traffic आने लगे तब आप अपना Web Hosting Plan बदल भी सकते हो। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके जानिए |
Read More:- What is web hosting and domain?
Read More:- Best Web Hosting For Small Business
Web Hosting Provider Company List.
- HostGator
- GoDaddy
- 1 & 1
- Host1Plus
- eUKhost
- Arvixe
- Bluehost
- iPage
- Fasthosts
- Hostinger
- GreenGeeks
- Justhost
- SiteGround
- InMotion Hosting
- HostFav
- DreamHost
- Interserver
- Namecheap
- Web Werks Data Centers
- Host Mayo
- Hostingraja
- Fast web host
Read More:- Advantages of cloud hosting over traditional Hosting
4- SEO Plugin.
अब इन तीनों की बाद बारी आती है, SEO Plugin की वैसे तो बहुत सारे Plugin उपलब्ध है, पर Competition सिर्फ दो ही plugin में है, पहला All in one SEO Plugin और दूसरा है Yoast SEO Plugin इन दोनों में से आप अपनी सुविधा नुसार कोई भी इस्तेमाल कर सकते हो। मै तो All in one SEO Plugin का इस्तेमाल करता हूं, क्यों यह काफी Simple है, Yoast Plugin के मुकाबले।
5- Thumbnail.
अब इन चारो के बाद बारी आती है की अपनी Website की पोस्ट के लिए Thumbnail कैसे बनाए की हमारी website पर Copyright Claim न आए तो वैसे तो बहुत सारी साईटे है, जो की आपको free thumbnail provide करती है। लेकिन कुछ अच्छी साईटें है, जिन्हें मै Personally इस्तेमाल करता हू।
वैसे Thumbnail बनाने के लिए इतनी Website काफी है, आपको free में thumbnail बनाने के लिए। और इनका इस्तेमाल कैसे करते है, तो इस बारे में कई वीडियो YouTube पर उपलब्ध है आप search करके सिख सकते हो ।
6- High CPC Subject Article.
अब इन पांचों के बाद बारी आती है, पोस्ट लिखने के लिए सब्जेक्ट कहां से लाए तो, यह भी नए blogger की समस्या में से एक है, तो उसके लिए मैंने नीचे कुछ लिंक Provide किये हुए है, आप उनपर क्लिक करके अपने Website के लिए High CPC वाले Subject का चुनाव करके उसपर Article लिख सकते हो।
और भी कई अन्य माध्यमो से आप अपनी Website के लिए Trending Topic Search कर सकते हो, जैसे- न्यूज पेपर, Tech वेबसाइट इत्यादी |
7- High CPC Keywords.
अब बारी आती है High CPC वाले keyword free में कैसे और कहां से लाए। तो आप Keywords के लिए Google keyword planner का इस्तेमाल कर सकते हो उसके अलावा आप keywordtool.io से भी High CPC वाले Keywords अपनी Website के लिए चुन सकते हो |
Read More:- How to find SEO Keywords of a Website
अंत में सबसे जरुरी बात जीवन में अगर आपको एक सफल Blogger बनना है, तो आप Social Networking साईटों को भूल जाए | क्यों की यह सब साईटे आपके समय को खर्च करने के अलावा कुछ नहीं करेंगी | और ये कुछ सबसे बड़े Demotivate करने वाले साधनों में से एक है |
कुछ खास बाते-
- पैसे के लिए Blogging कभी मत करो |
- अपनी तुलना किसी भी बड़े Blogger से मत करो |
- Social Networking साईटों को त्याग दो |
- और अगर करना है तो सिर्फ अपने Passion के लिए Blogging करो |
Read More:- What is Dedicated Hosting ?
Read More:- Benefits of VPS Hosting For High Traffic Website.
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधीत कोई सवाल या शंका है, तो मुझे Comment बॉक्स में लिखकर जरुर बताईये | और नए Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए Website के नीचे दिए गए लाल घंटे को दबाकर हमे Subscribe कीजिये |
This is impressive to motivate new blogger, You are doing really great work keep it up.
Thanks for compliment
This is really great article. Thanks for sharing
This is a great article with lots of informative resources. I appreciate your work this is really helpful for everyone.