
सवाल:- क्या आप मुझे बता सकते है? की नए वित्त वर्ष यानी वर्ष २०१८-२०१९ के बजट में आयकर स्लैब में किसी भी प्रकार का कोइ बदलाव किया गया है? अथवा नहीं | Tax Calculator Online
जवाब:- तो आपको इस बारे में जानकारी दे दूं की वित्त वर्ष 2018-2019 के आम बजट में इनकम टैक्स की दरों और स्लैब में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है । इस वर्ष नौकरी पेशा लोगों को यह उम्मीद थी कि इस वर्ष बजट में आयकर की छूट सीमा पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बढ़ सकती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ । टैक्स स्लैब की मौजूद स्थिती पिछले वर्ष जैसी कायम ही रहेगी। अभी 250000 रुपए तक की सालाना आय पुरी तरह से कर मुक्त है. और 250000 से 5 लाख रुपए की सालाना इनकम पर 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता है। इसके अलावा, इस वर्ग में 2500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी शामिल है. जिससे तीन लाख रुपए तक की किसी भी इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. और 5 से 10 लाख तक की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगता है. और 10 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आमदनी पर अभी तक 30 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगता रहा है। www.incometaxindiaefiling.gov.in
यह भी पढ़े:- आयकर में कंडोनेशन अनुरोध कैसे फाईल करें|
अब आप समझ ही गए होंगे की आयकर स्लैब में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़े:- Budget Live Update 2018:No Change In Income Tax.
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
नोट:-
इस साइट की सामग्री को सही और अद्यतित रखने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं। लेकिन, यह साइट अपने पृष्ठों पर दी गई जानकारी के बारे में सही और अद्यतित होने के बारे में कोई दावा नहीं करती है। इस साइट की सामग्री को कानून के एक बयान के रूप में नहीं माना जा सकता है, या व्याख्या नहीं की जा सकती है। किसी मामले में, किसी व्यक्ति को इस साइट या उसके किसी भाग की सामग्री को उसके उपचार या व्याख्या करने, अज्ञानता से बाहर, या अन्यथा, इस साइट के सही, पूर्ण और अद्यतित बयान के कारण किसी भी तरह की हानि या क्षति होती है। इस तरह के नुकसान या क्षति के लिए किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं होगा।
Be the first to comment