

अब आप आयकर विभाग से सीधे Online Live Chat करके अपने शंका का समाधान कर सकते हो:- क्या आपको पता है,की हाल ही में आयकर विभाग ने अपने करदाताओ के लिये Online Chating की सुविधा अपने www.incometaxindia.gov.in की अधिकृत वेबसाईट पर Launch की है जिसके माध्यम से आप अपने Income Tax से संबंधीत कोई भी शंका का निराकरण कर सकते हो इसके पहले क्या होता था की अगर आपको Income tax के संबंध में कोई भी समस्या होती थी तो आप या तो किसी C.A. से संपर्क करते थे या उसका हल Online खोजने का प्रयास करते थे, लेकिन अब आगे से Online Chating के जरिये Income tax संबंधीत शंका समाधान की राह बहुत आसान हो जायेगी सभी करदाताओ के लिये,इसलिये कुछ Online Chating संबंधीत सवाल और जवाब विस्तार पूर्वक जानेंगे |
Chating Link:-www.incometaxindia.gov.in
सवाल:- Online Chating का समय क्या होगा ?
जवाब:- Online Chating का समय प्रात: 10.00 से साय: 6.00 बजे तक की बीच होगा |

सवाल:- हम Income tax Dept. से सीधे online Chating कैसे कर सकते है ?
जवाब:- हमें Income tax Dept. से सीधे online Chating करने के लिए www.incometaxindia.gov.in इस वेबसाईट पर Visit करके ” Ask it ” पर क्लिक करके हम अपने किये गये सवालो का जवाब पा सकते है |
सवाल:- हम online Chating के माध्यम से कौन-कौन सी जानकारी पा सकते है ?

जवाब:- अपने अथवा आयकर से संबंधीत कोई भी अधिकृत जानकारी |
सवाल:- Online Chating करते समय हमारे द्वारा किये गये प्रश्नो का जवाब कौन देगा ?
जवाब:- हमारे किये गये सवालो का जवाब आयकर विभाग द्वारा गठीत कि गई टीम के प्रशिक्षित अधिकारीयों द्वारा किया जायेगा |
Watch This Video How To Live Chat
अंग्रेजी में पढने के लिए यहां Click करे |
Good Article..
Tnx..
Welcome
Thank You