
आप अपना आयकर बचाने के लिए किराए के मकान की फर्जी पावती दिखाकर आयकर बचा रहे हो तो अब आगे से सतर्क हो जाइये नही तो:- अगर आप एक Tax Payer है,और आप अपना Income Tax बचाने के लिए दिये गये मकान के किराए की नकली रसीद देते हैं तो आपको बहुत बडी मुसीबत का सामना करना पड सकता है, आगे से House Rent Allowances [HRA] के अंतर्गत भाडे के ऐसी रसीद देने से पहले सतर्क हो जाएं। क्यों की अब आयकर अधिकारी इन सब बातों पर भी कडी नजर रख हुए हैं कि कहीं आपके द्वारा पेश की गई घर भाडे की रसीद कहीं बनावटी [Fake] तो नहीं है आयकर विभाग इससे संबंधित और भी सबूत आपसे मांग सकता है।
Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार Income Tax Appellate Tribunal ने अब यह फैसला दिया है कि आपके Income की जांच कर रहे Income Tax Officer इस मामले की गहराई से जांच कर सकते हैं,और आयकर अधिकारी शक के बिनाह पर आपसे इस बात के सबूत भी मांग सकते हैं कि आपने अपनी आयकर की गणना करते समय कर का लाभ लेने के लिए जिस किराए के मकान की जो रसीद दी है क्या वास्तव में आप वहीं रहते भी हैं अथवा नही l
अगर आयकर अधिकारी को जरा सा भी संशय लगता है कि आपके द्वारा जमा की गई रसीद नकली हैं तो वह Leave and license agreement और Housing society को लिखे गए पत्र, पानी या बिजली के बिल इस प्रकार की इत्यादी चीजें सबूत के तौर पर मांग सकता है।
आयकर में छूट पाने के लिए अब तक केवल दिये गये किराए की रसीद ही जमा करनी पडती है। और अगर वार्षिक किराया रु.1,00,000,/- से अधिक है,तो मकान मालिक का Pan नंबर भी देना पडता है। लेकिन अब नया फैसला आने के बाद से यह सब बदल सकता है और अब आगे से किराया देने की बात साबित करने की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मकान के किराए की रसीद जमा करने वाले व्यक्ती पर ही होगी।
अगर आप एक नौकरी करने वाले व्यक्ती है,तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 10(13A) के तहत दिये गये मकान के किराए पर छूट मिलती है। और इसकी गणना कैसे करते है इसका उल्लेख आयकर नियम 2A में निश्चित किया गया है,तो दिये गये घरभाडे की गणना कैसे करेंगे यह जानने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है |
House Rent Calculator – Download
To accomplish a clean carpet, you’ll need to own it
cleaned by a professional or you’ll have to employ a deep cleaning equipment.
In rder to create professkonal and hig- quality brochures, there are a few items you should consider.
Not only can these strong vacuums suck up hair, additionally
they pick uup the dirt and dander that may geet embedded into your
carpet pile. https://jacksonvillemaidservices.com/