
यदी आप अपने कंप्यूटर में अपने ड्राइव को छुपाना चाहते है, तो आप उस ड्राइव को छुपाने के लिए इन सभी स्टेपो को फॉलो कीजिये |
- सबसे पहले आप Window Button के साथ R प्रेस करे [Window + R ] इससे Run का आप्शन ओपन हो जाएगा और उसके बाद आपको यहाँ पर टाइप करना है, CMD और उसके बाद Enter की Button को प्रेस करे|
- इसके बाद आपका Command Prompt ओपन हो जायेगा और उसमे आपको टाइप करना होगा DISKPART और उसके बाद Enter की Button को प्रेस करे|
- और अब आप टाइप करे LIST VOL और उसके बाद Enter की Button को प्रेस करे|
- आपको सभी ड्राइव शो हों जाएगे जिन पर ड्राइव LATTER लिखा भी दिखने लगेगा जैंसे D, F, G, H,I, J, etc. आप जिस ड्राइव को छुपाना चाहते है, उसके सामने आपको VOLUME और एक नंबर SHOW होगा जैंसे VOLUME 1 या VOLUME 2 इस प्रकार से |
- अब आपको टाइप करना होगा SELECT VOL 1 ( 1 की जगह आपको उस ड्राइव के VOLUME के सामने लिखा नंबर को Inter करना है जिसे आप छुपाना चाहते है)
- अब आपको टाइप करना होगा REMOVE ALL DISMOUNT और उसके बाद Enter की Button को प्रेस करे|
- अब आपकी वह ड्राइव पुरी तरह से Hide हो चुकी है |
अब आपकी जो ड्राइव जो हाईड हो चुकी है, उसे दुबारा Show करने के लिए आपको नीचे दिए गए इस सभी स्टेपो को Follow करना होगा |और आपको इस तरह पुरे 5- STEP तक इसे फॉलो करना है | उसके लिए आपको फिर से Window Button के साथ R प्रेस करे [Window + R ] इससे Run का आप्शन ओपन हो जाएगा और उसके बाद आपको यहाँ पर टाइप करना है, जैसे:-
- टाइप- DISKPART.
- टाइप- LIST VOL.
- टाइप- SELECT VOL NUMBER.
- अब आपको इसके बाद टाइप करना होगा ASSIGN LETTER=F (F की जगह आप उस ड्राइव का LATTER डाले जिसे आपने हाईड किया था |)
- अब आपकी हाईड ड्राइव फिर से शो होने लगेगी |
नोट:-
इस साइट की सामग्री को सही और अद्यतित रखने के लिए सभी प्रयास किए जाते हैं। लेकिन, यह साइट अपने पृष्ठों पर दी गई जानकारी के बारे में सही और अद्यतित होने के बारे में कोई दावा नहीं करती है। इस साइट की सामग्री को कानून के एक बयान के रूप में नहीं माना जा सकता है, या व्याख्या नहीं की जा सकती है। किसी मामले में, किसी व्यक्ति को इस साइट या उसके किसी भाग की सामग्री को उसके उपचार या व्याख्या करने, अज्ञानता से बाहर, या अन्यथा, इस साइट के सही, पूर्ण और अद्यतित बयान के कारण किसी भी तरह की हानि या क्षति होती है। इस तरह के नुकसान या क्षति के लिए किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं होगा।
Be the first to comment