
क्या आपने Blogging दुनिया में अभी-अभी कदम रखा या रखने की सोच रहे है ?
अगर आप एक नए ब्लॉगर है, और आपने Blogging दुनिया में कदम रखा या रखने की सोच रहे है| अथवा पहले से ही आपकी एक वेबसाइट है, और अपने लिखे हुए आर्टिकल को Google के First Page पर Rank करवाना चाहते है,
तो उसके लिए आपको जरुरत पड़ती है एक Strong Keyword की क्यों की आप बिना किसी Strong Keyword के अपनी वेबसाइट Google के First Page पर कभी Show या Rank नहीं करा सकते हो, तो आईये जानते है, की ऐसे कौन-कौन से google ads keyword tool है, जिनकी मदत से आप अपने Article के लिए एक अच्छा और सटीक Keywords (search websites for keywords) खोज सकते है |
वैसे तो कई सारे Free और Paid Keywords Search Tool मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन आपको Paid Tool के बारें में और किसी पोस्ट में बताउंगा | आज सिर्फ Free Tool के बारे में जानेंगे और उसमे सबसे पहला नाम है|
- Google Keywords Planner
- keywordtool.io
- www.thehoth.com
- www.instakeywords.com
- buzzsumo.com
- serps.com
- www.wordtracker.com
ऊपर दिए गए Website की मदत से आप अपने Article के लिए अच्छे से अच्छा Google Ads Keyword Free में खोज सकते है | क्यों की इस समस्या से आजकल हर एक नया Bloggers जूझ रहे हैं। क्यों की Blogging की दुनियां में नया होने की वजह से शुरुवाती दिनों में जो सबसे बड़ी समस्या होती है, वो है पैसो की |
उनकी उस सभी समस्या का सबसे अच्छा और सरल उपाय है, Google Keyword Planner Tool और इत्यादी | और अगर आपको इस बारें में अधिक समस्या आ रही है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझे पूछ सकते है |
और इन सभी Keywords Planner को कैसे इस्तेमाल करते है, इसके बारें में आपको अपने Next Article में विस्तार पूर्वक समझाउंगा |
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधीत कोई सवाल या शंका है, तो मुझे Comment बॉक्स में लिखकर जरुर बताईये | और नए Posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए Website के नीचे दिए गए लाल घंटे को दबाकर हमे Subscribe कीजिये |
Be the first to comment