
How to file Refund Reissue in Income Tax in Hindi:- अगर आपको सरल भाषा में समझाऊ तो Refund Re-issue का मतलब होता है की आप अपने रिफंड के लिए जब दुबारा अप्लाई करते है तो उसे Refund Re-issue कहते है, इसकी जरुरत कब और कैसे पड़ती है, आईये जानते है?
अगर आप एक Income Tax Payer है, और आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न www.incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भरते है, और आपने अपना इनकम टैक्स का भुगतान गलती से आये हुए टैक्स से अधिक कर दिया है या तो आपके मालिक द्वारा आपका टीडीएस अधिक काट लिया है, तो आप अपना ज्यादा कटा हुआ कर वापस पाने के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाईल करते है. लेकिन कभी-कभी क्या होता है की किसी वजह से आपका रिफंड Income Tax Officer द्वारा अमान्य कर दिया जाता है या तो आपके द्वारा दिया गया बैंक खाता क्रमांक गलती से गलत भरा होता है अथवा और भी कई वजह हो सकती है|
तो अईये जान लेते है की Refund Re-issue कैसे फाईल करते है|
Refund reissue फाईल करने के लिए सबसे पहले आप www.incometaxindiaefiling.gov.in की वेबसाईट पर जाकर लॉग इन कर लिजिए उसके बाद My Account में जाकर Service Request पर क्लिक कीजिये उसके बाद आपको Request Type दिखेगा वहां पर आपको दो आप्शन दिखेंगे 1. New Request और 2. View Request तो इन दोनो में से आपको पहला आप्शन New Request पर क्लिक करके सेलेक्ट कीजिये और उसके बाद Request Category में Refund Re-issue सेलेक्ट करके सबमिट की बटन पर क्लिक करके अपना Refund reissue सबमिट कर दीजिये| उसके बाद आपका एक नया पेज खुल जाएगा और वहां पर आपका जिस किसी भी वर्ष का रिफंड फेल हुआ है. वह आपको दिखेगा और आपको last में Response के नीचे एक Submitt का टैब दिखेगा. आपको उस Submitt के टैब पर क्लिक करके अपना बैंक खाता क्रमांक, आय एफ़ सी कोड और पता इत्यादी डालकर सबमिट की बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना हैं|
सबमिट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आय डी मिलेगी. उसके बाद आप फिर दुबारा My Account में जाकर Service Request पर क्लिक कीजिये उसके बाद आपको Request Type दिखेगा वहां पर आपको दो आप्शन दिखेंगे 1. New Request और 2. View Request तो इन दोनो में से आपको यहाँ पर दूसरा आप्शन View Request को सिलेक्ट करके Request Category में Refund Re-issue सेलेक्ट करना है उसके बाद आप सबमिट की बटन पर क्लिक करिए तो जो भी आपका रिफंड का स्टेटस होगा वो आपकी Computer की स्क्रीन पर दिखने लगेगा|
Step-1
Step-2
Step-3
Step-4
Step-5
Step-6

Step-7

Be the first to comment