
आप अपने वेबसाईट या ब्लॉग को पूरी तरह Personal बनाना चाहते है:- आज इस Article से हम यह सीखेंगे की वर्डप्रेस में हम अपना प्राइवेट ब्लॉग कैसे बनाते है? तो क्या आपका भी कोइ सपना है, की हमारा भी एक पर्सनल ब्लॉग या वेबसाइट हो| जिसे कुछ सिमित व्यक्ती ही देख सके तो यह सब कैसे करते है आएये सिख लेते है|
क्या आप भी अपने Website या Blog को पूरी तरह से निजी [Personal] बनाना चाहते हैं? क्यों की जो मित्रों और परिवार के साथ कोई भी पर्सनल तस्वीर साझा करने के लिए वर्डप्रेस का उपयोग करना चाहते हैं। लेकिन हम यह भी चाहते है की जो फोटो हमने अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर अपलोड की है, उसे सभी न देख पाए “मतलब की कोई भी अनजान व्यक्ती” तो इस लेख में, हम आपको सिखाएंगे कि आपके ब्लॉग को पूरी तरह से निजी [Personal] कैसे बनाते है। हम ऐसे पर्सनल ब्लॉग बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए वर्डप्रेस में एक निजी [Personal] और Password Protected सुरक्षित पोस्ट कैसे बना सकते हैं, जो कुछ चुनिन्दा [Selected]लोगो के लिए एक ब्लॉग बनाना या किसी भी प्रकार का पर्सनल आर्टिकल लिखना चाहते हैं।
कब और कैसे हमें एक पर्सनल ब्लॉग/वेबसाईट की जरूरत पड़ती है?
एक निजी वर्डप्रेस ब्लॉग अपने परिवार में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे शादी की फोटो, बच्चे की फोटो इत्यादी को मित्रों और परिवार के साथ शेयर करने के लिए बहुत उपयोगी होती है।
- निजी ब्लॉग का इस्तेमाल आपकी Personal Diary या पत्रिका के रूप में किया जा सकता है।
- किसी Important Project पर काम कर रही वो टीमें जिन्हें अपने दस्तावेज सार्वजनिक न करना हो|
- एक निर्माणाधीन [Incomplete Website] वेबसाइट जो सार्वजनिक देखने के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है
- किसी एक स्कुल के कक्षा की वेबसाइट को निजी और केवल रजिस्टर्ड छात्रों के लिए सुलभ बनाया जा सकता है।
एक WordPress ब्लॉग को पूरी तरह से निजी कैसे बनाते है, वो आप इस चित्र के जरिये समझ लीजिये|
Step-1
सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस में लॉग इन होकर Post से All Post पर क्लिक कीजिए|
Step-2
अब आपको जिस किसी भी Post को Personal बनाना है उसे चुनकर Edit Option पर क्लिक कीजिए|
Step-3
Edit पर क्लिक करने के बाद आपका Edit Post पेज खुल जाएगा उसके बाद Visibility: Public Edit पर क्लिक कीजिए|
Step-4
वहां पर आपको कुल 3 Option दिखेंगे|
Step-5
ऊपर दिए गए Public Option को छोड़कर आप Password protected या Private इन दोनों में से विकल्प चुन सकते हो अपनी Post/Article को Personal बनाने के लिए|
Public:- अगर आप Public का विकल्प चुनते है तो आपको पोस्ट/आर्टिकल सार्वजनिक रूप से सभी को देखने के लिए तैयार है|
Password protected:- इसलिए अगर आप Password protected का विकल्प चुनते है तो जो कोई भी विजिटर आपके पोस्ट को खोलेगा तो वहां पर उससे पासवर्ड पूछा जाएगा,आपकी Post को वही Visitor खोल या पढ़ पायेगा जिसे आपने Password दिया होगा| Password दिए गए व्यक्ती की अलावा कोई अन्य विजिटर आपको आर्टिकल को नहीं देख/पढ़ पायेगा|
Private:- अगर आप यह विकल्प चुनते है तो जो भी आपकी Post/Article होगी वह सिर्फ और सिर्फ आपको ही दिखेगी न की आपके विजिटर को ऐसा इसलिए किया जाता है की जब कभी आपकी वेबसाईट पर कुछ काम चल रहा होता है जिसे सार्वजनिक रुप से अभी देखने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया रहता है|
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
Be the first to comment