
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह सीखेंगे की हम अपने यूट्यूब चैनल के Subscriber को कैसे छुपाते है|
तो आओ जाने लेते है की हम अपने यूट्यूब चैनल के Subscriber को क्यों छुपाते है, या तो हमें इसकी जरुरत क्यों पड़ती है|
- या तो हमारे यूट्यूब चैनल के Subscriber बहुत ज्यादा है, और Subscriber अधिक होने की वजह से कभी कभी लोग हमसे जलने लगते है, और वह इस जलन की भावना से हमारे यूट्यूब चैनल को Unsubscribe करने लगते है|
- और या तो हमारे यूट्यूब चैनल के Subscriber बहुत कम है, तो ऐसी स्थिती में होता यह है की आप कितनी भी अच्छी से अच्छी विडियो बनाओ लेकिन आपके Subscriber कम होने की वजह से लोग आपकी विडियो देखना कम पसंद करते है, क्यों की लोगों में ऐसी गलत धारणा बन गई है की जिसके Subscriber कम है तो उनका चैनल अच्छा नहीं है|
तो इन सब वजहों से लोग अपने चैनल के Subscriber को Hide कर देते है|
इसलिए आईए जान लेते है की अपने यूट्यूब चैनल के Subscriber को कैसे छुपाते है|
तो सबसे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल से लॉग इन हो जाईये|
इसके बाद Video Manager पर क्लिक कीजिये|
फिर Channel के Option पर क्लिक करके Advance पर क्लिक कीजिये|
उसके बाद Subscriber counts के नीचे आपको दो Option दिखेंगे|
पहला- Display the number of people subscribed to my channel.
दूसरा- Do not display the number of people subscribed to my channel.
तो इसमें से आपको दुसरे Option यानी Do not display the number of people subscribed to my channel पर क्लिक करके Save की बटन पर क्लिक करके Save कर देना है|
Save करने के एक या दो घंटे बाद आपके Subscriber Hide हो जायेंगे. और आपके Visitor को आगे से नहीं दिखेगा की आपके चैनल पर कितने Subscriber है|
अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें
Be the first to comment