
एक नए ब्लॉगर की आत्मकथा-Autobiography of a new Bloggers:- हर एक नया ब्लॉगर, Blogger बनने से पहले क्या-क्या सोचता है, उसके क्या-क्या सपने होते है, शायद आप भी ब्लॉगिंग के शुरुवाती दिनों में यही सोचते होंगे तो आईए इस आर्टिकल के जरिए इन सभी बातों पर प्रकाश डालते है।
जब एक नया ब्लॉगर अपनी ब्लॉगिंग स्टार्ट करता है, तो सबसे पहले इंटरनेट पर यही Search करता है की दुनिया के Top Most Blogger कौन-कौन से है और वो कितना कमाते है। और वह भी कुछ इसी प्रकार की इच्छा रखते है की मै भी इतना ही बड़ा ब्लॉगर बनुगा एक दिन और फिर नए ब्लॉगर क्या करते है की उन फेमस ब्लॉगरो की वेबसाइट पर जाकर उनका आर्टिकल पढ़ते है। और गिनते है की वह ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर रोजाना कितने आर्टिकल Post करते है, तब नए ब्लॉगर भी खुद अपने आपसे यह Commitment करते है की मैं भी रोजाना २ से ४ पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखूंगा और वो अपना ब्लॉग स्टार्ट करके रोजाना अपने लिए गए Commitment के अनुसार लिखने भी लगते है, कुछ दिन तक लिखते है और फिर एडसेंस के लिए अप्लाई करते है और Approval भी मिल जाता एडसेंस से।
इसी प्रकार से ब्लॉग पर काम करते-करते दिन बीतते जाते है फिर जब महीना डेढ़ महीना बीत जाता है, तब कमाई का ख्याल आता है और दिन में पच्छीस से तीस बार अपना एडसेंस अकाऊंट खोलकर देखते है की कुछ Earning हुई या नहीं लेकिन एडसेंस में बैलेंस सिर्फ 0.00 दिखेगा या फिर 0.02 डॉलर अब इतने पैसे देखकर ब्लॉगर निराश हो जाता है। फिर क्या रोजाना जहां वो 3 से 4 पोस्ट लिखता था वहीं अब उसकी संख्या घटकर 1 से 2 तक जाती है। क्यों की यह ब्लॉगर सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही अपनी ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी ।
उसके बाद वह अपनी हिम्मत हार जाता है और अपने ब्लॉगर पर पोस्ट लिखने की बजाय वह फिर से अपने वही Facebook, Whatsapp या तो Youtube से Connect हो जाता है या तो फिर उन फेमस ब्लॉगरों की वेबसाइट पर विजिट करके देखता है की उनकी पोस्ट में क्या है जो मेरी पोस्ट में नहीं है। देखने पर उसे कुछ खास फर्क तो नजर नहीं आता है। फिर भी वह मुझसे ज्यादा पैसे कमाता है उसकी वेबसाइट पर लाखो करोड़ों Visitors रोज आते है और मेरी वेबसाइट पर मुश्किल से दिन के 10 से 20 विजिटर ही आते है।
लेकिन वह नया ब्लॉगर यह क्यों भुल जाता है की आज का यह पुराना ब्लॉगर यह भी कभी ना कभी एक नया ब्लॉगर था। और उसने भी कितनी मेहनत की होगी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए। इसी बात पर मुझे एक मशहूर शायर (Famous Poet) का लिखा हुआ शेर याद आ रहा है। “कामयाबी तो सबको दिखती है लेकिन इस कामयाबी को पाने के लिए पैरो में कितने छाले पडे है वो किसीको नहीं दिखते”
अगर आपको सिर्फ पैसा कमाने के लिए Blogger बनना है, तो कृपा करके आज ही Blogging छोड़ दे क्यों की ब्लॉगिंग एक प्रकार की तपस्या है एक वृक्ष है जो आप आज लगाओगे तो उसका फल आपको देर से मिलेगा लेकिन अच्छा मिलेगा जिस प्रकार से अगर आप कोई आम का पेड़ आज लगा दोगे तो क्या वो आपको कल फल देने लगेगा नहीं इसी प्रकार से आज बनाया हुआ ब्लॉग कल से ही पैसे कैसे देने लगेगा उसके लिए उसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा 6 महीना साल दो साल ।
और सबसे महत्वपूर्ण बात जो की मुझे शुरुवात में आपको बताना चाहिए थी वो यह की कभी भी जल्दी-जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में उन फेमस ब्लॉगरों का Article Copy करके आप अपने ब्लॉग पर मत डालो नहीं तो आप जीवन में कभी भी एक सफल ब्लॉगर नहीं बन पाएंगे क्यों की जो पोस्ट आप कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर रहे हो वह तो पहले से ही गूगल में रैंक हो चुकी है तो आपकी कैसे होगी। इसलिए नकल करना है तो अकल से करो सबसे पहले उनके Article को अच्छे से Read करो, समझो और फिर उसे अपनी भाषा (Language) या अपने तरीके से समझाकर लिखो जिसका मतलब वही हो लेकिन लिखने का तरीका अलग हो। क्यों की हर एक ब्लॉगर यही करता है ।
इसलिए अंत में आपसे एक ही बात कहूंगा की काम करते रहो (keep working) और फल की चिंता मत करो क्यों की सब्र का फल हमेशा मीठा होता है।
अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
Be the first to comment