
डाउनलोड फ्री वर्डप्रेस थीम:- अगर आप वर्डप्रेस में एक वेबसाइट बनने की सोच रहे हो और उससे पैसा कमाना चाहते हो तो शुरुवात में हर कोई फ्री थीम ही सर्च करता है ,लेकिन इंटरनेट पर फ्री थीम तो बहुत मिल जाते है परन्तु उन सभी फ्री थीम में जो क्रडिट फुटर होता है उसे हम नहीं बदल सकते है और यह हर नए ब्लॉगर की समस्या बन चुकी है क्यों की शुरुवात में हर किसी के पास उतने पैसे नहीं होते है प्रीमियम थीम खरीदने के लिये और जो थोड़े बहुत होते भी है तो वह पैसे डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदने में खर्च हो जाते है और जो वर्डप्रेस की थीम होती है वह बहुत महंगी होती है |तो आईये जान लेते है की वह फ्री थीम कौन सी है जिसका क्रेडिट फुटर हम बदल सकते है |
१] हुएमन थीम वैसे तो यह एक पेड थीम है लेकिन इसमें आप क्रेडिट फुटर बदल सकते है | और यह ९५% प्रीमियम थीम जैसा ही काम करती है |


Hueman Theme:- Download
२] डीजैन डेमो थीम भी बिल्कुल फ्री है इसमें भी आप क्रेडिट फुटर बदल सकते है |


Be the first to comment