
भारत में Blue Whale Challaenge Game से नहीं हुई एक भी मौत:- सरकार के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Blue Whale Challaenge Game से नहीं हुई एक भी मौत
भारत सरकार ने Blue Whale Challaenge Game की जांच करने के लिए जो कमेटी गठीत की थी जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है |
भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री श्री.हंसराज अहीर ने कहा है कि देश में ऐसा एक भी मामले में सिद्ध नहीं हो पाया कि किसी ने Blue Whale Challaenge Game के चलते किसी व्यक्ती ने Suicide की हो. इसलिये सभी राज्यों को यह निर्देश दिए गए थे कि Blue Whale Challaenge Game के चलते Suicide करने के मामलों की तह तक जांच पड़ताल करें.
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस जांच के लिए एक कमेटी गठीत की गई थी इस कमेटी ने Suicide या Suicide के प्रयास करने से सबंधित के सारे मामलों की जांच गहराई तक की और बाद कमेटी ने अपनी जांच में बताया कि ये प्रयास Blue Whale Challaenge Game खेलने के चलते नहीं हुए | वैसे आपको उदाहरण के तौर पर बाता दु की Blue Whale Game कभी भी Mobile Phone या Computer पर इंस्टॉल करके नहीं खेला जा सकता है |
Be the first to comment