
Asus ने हाल ही बाजार में एक ऐसा लैपटॉप उतारने की कोशिश की है, जिसका Configuration एकदम पावरफुल हो और उसका डिजाइन युजर को अपनी ओर आकर्षित करे। और यह गाह्को के बजट में भी हो |
Fisrt Look:-
Asus Vivobook S पूरी तरह मेटल बॉडी का बना हुआ है ,इसलिये इस Laptop की बनावट में प्लास्टिक की जगह Alluminium का इस्तेमाल किया गया है।
Keyboard & Trackpad:-
इस Laptop के कीबोर्ड का प्लेसमेंट बहुत ही अच्छा है,इसमें टाइपिंग करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है।और वहीं ट्रैकपैड को किबोर्ड के ठीक नीचे की साईड बीच में लगाया गया है। इसके दाहीने कॉर्नर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, लेकिन लैपटॉप में इसका इस्तेमाल मोबाइल की तरह हम आसानी से नही कर सकते है,इसे सेटिंग करने और लैपटॉप को अनलॉक करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
Battery Life:-
Asus Vivobook S में तीन सेल की लि-ऑन बैटरी दी गयी है, जो की लैपटॉप को लगातार इस्तेमाल होने पर करीब 6 से 7 घंटे का बैकअप आसानी से मिल जाता है, हालांकि इस लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी उपलब्ध है, जो लैपटॉप को जल्दी charge करने में काफी मददगार साबीत होता है।
यह भी पढे:-कंप्यूटर या लैपटॉप को रिफ्रेश करना कितना सही है,या गलत ?

Performance:-
Asus Vivobook S रोजाना इस्तेमाल के दौरान, व्हिडियो एडिटिंग, विडियो देखने या 15 से 20 टैब एक साथ खोलकर यूट्यूब विडियो चलाते वक्त किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है, यहां तक कि आपको इसमे भरी भरकम गेम्स खेलते वक्त भी किसी तरह की रुकावट महसूस नहीं होती है। इसके अलावा इस Laptop को Reboot करने में कम से कम 20-25 सेकंड का समय लगता है,जो अपने आप में काफी अच्छी बात है |
Screen:-
Asus Vivobook S में 15.6 इंच का IPS Display दिया गया है,और उसका Ressolution 1920×1080 का है,जिस पर गोरिल्ला ग्लास 4 की Layer लगी हुई है,और इसका एक वीक Point यह भी है की इसके Display में टचस्क्रीन का फीचर भी नहीं दिया गया है |
Specification:-
- Intel® CoreTM i7 8550U Processor (8th Gen) 8M Cache, 1.8 GHz up to 4.00 GHz
- 16GB DDR 4 RAM / 128GB SSD + 1TB HDD
- NVIDIA GeForce MX150, 2GB GDDR5 VRAM / 15.6 Full HD Screen (1920×1080)
- 1 x HDMI / 1 x Type C USB3.0 (USB3.1 GEN1) / 1 x USB 3.0 port / 2 x USB 2.0 ports
- Backlit Keyboard / Windows 10 Home / Gold Color / 2 Year Onsite Warranty / 1.7 Kgs
Competition:-
अगर हम इसके competitors की बात करें तो सीधे-सीधे यह Laptop को Dell XPS13 और Microsoft Surface इन दोनो को टक्कर देने में आगे है । और यह दोनो ही लैपटॉप लगभग इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं, लेकिन स्टोरेज, Specification और पावर के मामले में Asus Vivobook S आगे निकल जाता है,बजट व कॉन्फ्रिग्रेशन के हिसाब से देखा जाय तो यह Laptop सबसे बेस्ट है | और इसकी किमत रु.81,000/-से 85,000/- तक है ( रूपांतर के हिसाब से )
इसलिये अगर आप व्हिडियो एडिटिंग,गेमिंग या व्हिडियो देखने के शौकीन है,तो इन सभी कामों के लिये यह एक काफी अच्छा Laptop है | Click & Buy
Be the first to comment