
ई-पेमेंट के फायदे और नुकसान:- ई-पेमेंट क्या है? और यह कैसे काम करता है? मेरा कहने का मतलब है, की इसे खर्च कैसे करते है, तो आज इस Article से हम यहीं जानेंगे,तो सबसे पहले आपको बता दूं की जो ई पेमेंट होती है, वह इंटरनेट के माध्यम से खर्च होती है।ई-पेमेंट से आप बिना नगद पैसे के कहीं भी कभी भी अपना कोई भी निम्नलिखित काम कर सकते हो जैसे।
ई-पेमेंट के फायदे
1) आप अपना मोबाईल रिचार्ज कर सकते है।
2) आप कहीं भी कभी भी किसी भी प्रकार की Online shopping कर सकते हो।
3) ई-पेमेंट के जरीए बिना लाइन लगाये आप घर बैठे ट्रेन,हवाई जहाज इत्यादि का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है।
4) अगर आपके बैंक खाते में पैसे न हो ऐसी स्थती में भी आप शॉपिंग कर सकते है,अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो।
यह भी पढ़े:- उल्टे एटीएम पिन का वायरल सच | Kidnap with ATM card.
यह भी पढ़े:- मृत व्यक्ती का आयकर रिटर्न कैसे भरते है?
यह भी पढ़े:- ATM Machine का निर्माण कब,कैसे,कहां और किसने किया ?
5) मेडिकल बिल, हॉस्पिटल बिल या ऐसा समझ लो कि आप ऑनलाइन के जरीए किसी भी प्रकार की payment कर सकते हो।
6) आजकल मार्केट में कई सारे App भी उपलब्ध है, ई-पेमेंट करने के लिए इस ऐप के जरिए आप आसानी से कभी भी कहीं भी शॉपिंग या अपना बिजली का बिल Water Bill,टैक्स,मोबाईल बील इत्यादि का भुगतान कर सकते हो।
7) इसमें चोरी और नुकसान की Risk नही रहती है, यह किसी भी लुटेरे द्वारा लुटा नहीं जा सकता है|
8) जहां पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है, वहां पर आप ई-पेमेंट की सुविधा का लाभ ले सकते है|
9) अगर आप कहीं दूर दरास जा रहे है, तो आपको अपने साथ किसी भी तरह का Cash Amount लेकर नहीं चलना होगा आप अपने मोबाईल से ही ई-पेमेंट के जरिये किसी भी लेन देन का लाभ ले सकते हो|
10) एक बैंक से दुसरे बैंक में घर बैठे-बैठे पैसे ट्रांसफ़र कर सकते है|
ई-पेमेंट के नुक़सान
1) ई-पेमेंट एक ऐसी currency है, जो आपको दिखती नहीं है, इसलिए आप ज्यादा खर्च करते हो, बिना किसी मोह माया के।
2) इसमें ठगी की आशंका ज्यादा होती है,क्यों की कोई भी हैकर कभी भी आपका बैंक अकाउंट हैक करके आपका पूरा जमा पैसा एक मिनट में आपके खाते से उड़ा सकता है।और ऐसा कई बार हो भी चुका है,और ऐसे मामलों में कितनी बार दोषी व्यक्ती पकड़ में भी नहीं आ पाते है।
यह भी पढ़े:- साइबर दुनिया के खतरों का बीमा|
3) Mobile Play Store में कई सारे मोबाईल ऐप भी उपलब्ध है, आप इन ऐप की सहायता से अपने किसी भी पेमेंट का भुगतान आसानी से कर सकते हो लेकिन एक प्रकार से देखा जाए तो यह जितना सुविधाजनक है, उतना ही हानिकारक भी है, क्यों की वह ऐप किसने बनाया इसकी जानकारी आपको नहीं होती है, और आप अपने Bank की सारी जानकारी, एटीएम नंबर, एटीएम पिन, क्रेडिट कार्ड नंबर व पिन और आपके इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड डालकर ट्रांजेक्शन करते है, और वो सभी जानकारी ऐप डेवलपर के पास भी जा सकती है, अगर वो डेवलपर झूठा हो तो आपके पूरे पैसे एक मिनट में आपके Bank Account से उड़ा सकता है।
इसलिए आप जब भी कोई Mobile App का इस्तेमाल करने की सोच रहे है, तो उस ऐप को उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करके ही अपने मोबाईल में इंस्टाल करे और फिर उसका इस्तेमाल करे।
4) इसमें इंटरनेट के उपयोग की आवश्यकता होती है। यदि कभी इंटरनेट कनेक्शन विफल रहता हो जाय तो आप अपने ऑनलाइन खाते से किसी भी प्रकार का कोइ भी Transaction नही कर पाओगे, तब तक के जब तक इन्टरनेट सुविधा दुबार न शुरू हो जाय|
अंतत: सामान्य तौर पर देखा जाय तो, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के फायदे इसके नुकसानों से अधिक होते हैं| अगर आपको यह आर्टीकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले क्यों की आप Knowledge जितना शेयर करोगे उतना बढेगा|
वित्तीय वर्ष:2017-18 में इनकम टैक्स की गणना कैसे करें | With Formula
Be the first to comment